कोरोना के खिलाफ आगे आया साउथ का ये सुपरस्टार, पीएम केयर्स फंड में दी आर्थिक मदद


दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी बनकर उभरा है। कोरोना से जंग में बड़ी हस्तियां एकजुट हुई हैं और अपने-अपने तरीके से मदद कर रही हैं। बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स भी आगे आए हैं। इस कड़ी में सुपरस्टार अजीत का भी नाम शामिल हो गया है।

अजीत ने पीएम केयर्स फंड के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद का एलान किया है। अजीत ने 1.25 करोड़ रुपये की सहायता दी है। उन्होंने 50 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड, 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये फिल्म एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया को दिया है। 
 








अजीत ज्यादातर तमिल फिल्मों में ही नजर आते हैं, हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। बतौर सहायक कलाकार करियर का आगाज करने वाले अजीत को 'थाला' के नाम से भी जाना जाता है। ये नाम उन्हें उनके फैंस ने दिया है। अजीत की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महंगे अभिनेताओं में होती है।




साउथ फिल्मों के दूसरे सितारों की बात करें तो सुपरस्टार कमल हासन ने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने की बात कही है। इसके अलावा रजनीकांत, प्रभास, राम चरण, नयनतारा, सूर्या और विजय सेतुपति ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। 




देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार पार कर गई है। कोरोना की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन का एलान किया था। मौजूदा हालात को देखते हुए ये तारीख और बढ़ सकती है।

टीवी पर फिर से गूंजेगा 90 के दशक का ये अमर गीत, बच्चे बच्चे का था पसंदीदा