पहलवानों का उत्साह बढ़ाया दो लाख इनाम घोषित कुश्ती में दिल्ली के मोहित पहलवान व नवीन मोर हरियाणा रोहतक से अजय गुर्जर के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।


बस्ती : विक्रमजोत के भदोई गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को सीखने और निखरने का मौका मिलता है।


ईरान के ओलंपिक विजेता पोया व भारत केशरी अजय गुर्जर के बीच हुआ। परिणाम बराबरी पर रहा। अयोध्या के नारोत्तम दास ने वाराणसी के विकास सिंह को आसमान दिखाया। ईरान, नेपाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, अयोध्या, गोरखपुर पहलवानों ने हिस्सा लिया।


आयोजक हनुमान सिंह ने दिल्ली के अधिनायक पहलवान व गोंडा नंदनीनगर के संदीप पहलवान का हाथ मिलवाकर खेल शुरू किया। युवराज सिंह ने पहलवानों का स्वागत किया। गाजीपुर के हितेश यादव और ग्वालियर अखाड़े के जीतू पहलवान के बीच कुश्ती हुई। आगरा के गिरिराज पहलवान और जम्मू अटारी के हरीप्रीत पहलवान की कुश्ती बराबरी पर छूटी। अयोध्या के मोनू पहलवान को जौनपुर के सुजीत पहलवान ने पटकनी दी। गोरखपुर के पहलवान बृजेंद्र पाल, शुभम मिश्र, राजन मिश्रा, संदीप, संगम, अजय की भिड़ंत क्रमश: बनारस के राहुल पहलवान, झांसी के अंशू, जौनपुर के सुनील पहलवान से हुई। गोंडा के गोविद पहलवान को गोरखपुर के खजनी अखाड़े के मोनू पहलवान को आसमान दिखाया। गोरखपुर खजनी अखाड़े के राजन तिवारी और पंजाब के चौका पहलवान के बीच कुश्ती हुई। मेरठ के मो. शाकिर को ग्वालियर के गिरिराज ने चित किया। दो लाख इनाम घोषित कुश्ती में दिल्ली के मोहित पहलवान व नवीन मोर, हरियाणा रोहतक से अजय गुर्जर के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवधर वैध, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक सिंह, राजेश सिंह, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन डा. अरविद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह, गामा सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, गोपाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पप्पू मौर्य, प्रधान कौशलेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग बिहारी पांडेय, बलराम सिंह,ओम प्रकाश पाठक, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह, गन्ना समिति चेयरमैन मंजू सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन पहलवान महेंद्र दास, बच्चाराम यादव ने किया। रेफरी अयोध्या के पहलवान केशवदास रहे